प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत लेने के मामले में रोजगार सहायक निलंबित

राजगढ़ जिले की ब्यावरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलेहपुर में पदस्थ रोजगार सहायक पर कुछ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत कलेक्टर महोदय से की थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर महोदय ने तुरंत जिला सीऔ को निर्देशित किया शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ ने जांच टीम गठित की चार सदस्य जांच टीम ने सलेहपुर गांव के मौके पर पहुंचकर जांच कीओर जांच जिला सीऔ को जांच सोपी। जांच के बाद रोजगार सहायक कमल वर्मा को स्पष्टीकरण जवाब मांगा गया जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं होने के कारण जिला सीऔ ने रोजगार सहायक कमल वर्मा को निलंबित कर दिया

यह था पूरा मामला

सलेपुर पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक कमल वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत की मांग करने और प्रधानमंत्री आवास में नाम नहीं जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जांच प्रतिवेदन तथा जिलों को प्राप्त शिकायत के संबंध में ग्राम पंचायत सलेहपुर के तत्कालीन ग्राम रोजगार सहायक श्री कमल वर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र स्पष्टीकरण जवाब मांगा गया था इसके संदर्भ में श्री रोजगार सहायक कमल वर्मा अपना लिखित जवाब स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जो संतोष जनक नहीं पाया गया। कृत कायदे दायित्वों के विरुद्ध होकर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने पर कमल वर्मा औपचारिक ग्राम रोजगार सहायक को शिकायत विस्तृत जांच अवधि में तत्काल प्रभाव से शासकीय कार्यों से विरत/ निलंबित रखते हुए जनपद पंचायत ब्यावर में संलग्न किया गया।

विस्तृत जांच अवधि में ग्राम रोजगार सहायक को उसके निर्धारित मासिक पारिश्रमिक का 50% पारिश्रमिक ही प्राप्त होगा